सोलन(SHIMLA)13/01/2026 SCB VIJAY SAMYAL
अर्की के पुराने बस स्टैंड के समीप रविवार को हुए भीषण अग्निकांड के बाद दूसरे दिन भी राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी रहा। मंगलवार को जली हुई चार मंजिला इमारत के मलबे से सात और मानव शरीर के अवशेष बरामद किए गए, जिससे इस दर्दनाक हादसे में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर दस हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि लापता सभी लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), अग्निशमन विभाग, होमगार्ड्स, पुलिस और डॉग स्क्वायड की संयुक्त टीमें मलबा हटाने और शेष अवशेषों की तलाश में जुटी हैं। मंगलवार सुबह एनडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान की कमान संभाली और जेसीबी मशीनों व आधुनिक उपकरणों की मदद से मलबा हटाने का कार्य तेज किया गया।मलबे से निकाले जा रहे मानव अवशेषों को पहचान के लिए फॉरेंसिक जांच और डीएनए परीक्षण हेतु एफएसएल भेजा जा रहा है। डॉग स्क्वायड की मदद से संभावित स्थानों की गहन तलाशी ली जा रही है, ताकि कोई भी अवशेष छूट न जाए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अग्निकांड से सटी एक अन्य इमारत को भी असुरक्षित घोषित कर दिया है और आसपास के क्षेत्र को एहतियातन खाली करवा लिया गया है। एसडीएम अर्की निशांत तोमर ने बताया कि जब तक पूरा मलबा नहीं हटाया जाता, वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाएगी।एसपी सोलन गौरव सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा राहतकर्मियों की सुरक्षा सर्वोपरि रखी जाए।
मौके से कुछ गैस सिलेंडर भी बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत संबंधित भवन या दुकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही अग्निकांड के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।घटनास्थल पर एसडीआरएफ के 10, एनडीआरएफ के 33 प्रशिक्षित कर्मी खोजी कुत्तों के साथ, होमगार्ड्स के 34 और पुलिस के 35 जवान तैनात हैं। अर्की बाजार क्षेत्र में हादसे के बाद से भय और शोक का माहौल बना हुआ है।

