महमूदाबाद,सीतापुर11/10/2025/प्रदेश राज्य चीफ ब्यूरो-अनुज कुमार जैन

शनिवार को करवाचौथ पर्व पर शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखकर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की। सुबह से ही महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा और शाम को चंद्रमा के दर्शन के बाद अर्घ्य अर्पित कर व्रत खोला।
नगर के विभिन्न मोहल्लों में सजी-धजी महिलाओं ने करवाचौथ की पूजा की। बाजारों में भी दिनभर रौनक बनी रही — मेहंदी, चूड़ियों, साड़ियों और श्रृंगार के सामान की दुकानों पर महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई। मंदिरों में विशेष पूजन का आयोजन हुआ, जहां श्रद्धालु महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ पूजा संपन्न की।
चंद्रमा के दर्शन के समय छतों और गलियों में सुहागिनों की भीड़ उमड़ पड़ी। पति के हाथों से जल ग्रहण कर महिलाओं ने व्रत खोला और एक-दूसरे को तिलक लगाकर मंगलकामनाएं दीं। पूरे नगर में करवाचौथ पर्व को लेकर उल्लास और भक्ति का वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर महमूदाबाद की विधायिका श्रीमती आशा मौर्य ने भी ब्रत रक्खा व क्षेत्र की सभी महिलाओं को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “यह पर्व भारतीय संस्कृति की महान परंपरा और नारी शक्ति के संकल्प का प्रतीक है। भगवान शिव-पार्वती से यही प्रार्थना है कि सभी दांपत्य जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।”
वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से देर रात तक प्रमुख चौराहों और मंदिर परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई। शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए इस पर्व ने नगर को उल्लास और श्रद्धा के रंगों में रंग दिया।

