Reading: नूरपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 व सहायिका के भरे जाएंगे 20 पद,16 अक्तूबर को होंगें साक्षात्कार

नूरपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 व सहायिका के भरे जाएंगे 20 पद,16 अक्तूबर को होंगें साक्षात्कार

RamParkash Vats
2 Min Read

नूरपुर, 10 अक्तूबर2025, चीफ़ ब्यूरो विजय समया
बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 2 तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 20 रिक्त पद भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन पत्र 14 अक्टूबर, 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं। साक्षात्कार 16 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 11 बजे कार्यालय नूरपुर में आयोजित किया जाएगा।

पद विवरण:

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता: ग्राम पंचायत छतरोली (छतरोली) और पंचायत चरुड़ी (चरुड़ी) – कुल 2 पद
  • आंगनबाड़ी सहायिका: पंचायत नागनी (रिना), पंचायत धनेटी गारला (धनेटी वरसवाला), पंचायत पंजाहड़ा (पंजाहड़ा वरसवाला), पंचायत अनोह (दरियाड), पंचायत कमनाला (मुंगतियाल), पंचायत ग्योरा (ममूर), पंचायत छतरोली (छतरोली), पंचायत खेल (सम्मा), पंचायत बरूही (बरूही व वासा हरड), पंचायत मिजग्रां (मिजग्रां I), पंचायत गहींलगोड (गेही), पंचायत खन्नी झिकली (खन्नी झिकली), नगर परिषद नूरपुर (नूरपुर I व नूरपुर V), पंचायत वासा वजीरा (थल्ली), पंचायत ममूह गुरचाल (ठेहड II), पंचायत सुल्याली (सुल्याली I), पंचायत लोहरपुरा (बलारा II), कोपड़ पंचायत (मेहटी) – कुल 20 पद

आवेदन योग्यताएं:

  • आयु: 18 से 35 वर्ष
  • न्यूनतम शैक्षिक योग्यता: 12वीं उत्तीर्ण
  • वार्षिक पारिवारिक आय: 50,000 रुपये से अधिक नहीं
  • स्थानीय निवासी महिला होना अनिवार्य और संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र में निवास

आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क किया जा सकता है।श

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!