मंडी (औट)/08 अक्तूबर 2025/ राज्य चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल: कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर औट सुरंग के अंदर बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। कुल्लू से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस और सामने से आ रहे एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर में छह लोग घायल हो गए। घायलों में बस चालक, ट्रक चालक, कंडक्टर और तीन यात्री शामिल हैं। हादसे के बाद सुरंग में अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही औट पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को सुरंग से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जैसे ही सुरंग में दाखिल हुई, विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक सामने से आ टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसे का कारण सुरंग के भीतर दृश्यता कम होना और तेज रफ्तार बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में बहाल कर दिया।

