Reading: गांव के कुएं से बरामद हुआ सतपाल का शव, परिजनों में कोहराम”दिहाड़ी पर निकला था, लेकिन मौत ने बुला लिया घर

गांव के कुएं से बरामद हुआ सतपाल का शव, परिजनों में कोहराम”दिहाड़ी पर निकला था, लेकिन मौत ने बुला लिया घर

RamParkash Vats
1 Min Read

जानकारी के अनुसार सतपाल रोजाना की तरह दोपहर का भोजन करने के बाद दिहाड़ी के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। तलाश शुरू हुई तो ग्रामीणों की नजर गांव के एक कुएं में तैरते शव पर पड़ी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना पंचायत प्रधान मनप्रीत कौर को दी गई। उन्होंने तुरंत पुलिस चौकी कोटला को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी जवाली प्रीतम जरियाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ पाएगा।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!