शिमला,17/09/2025 चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल
कोठीबंडा पंचायत के स्वारका गांव में मंगलवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव कुएं में तैरता देखा। मृतक की पहचान सतपाल (51) पुत्र रणीया राम निवासी स्वारका के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सतपाल रोजाना की तरह दोपहर का भोजन करने के बाद दिहाड़ी के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। तलाश शुरू हुई तो ग्रामीणों की नजर गांव के एक कुएं में तैरते शव पर पड़ी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना पंचायत प्रधान मनप्रीत कौर को दी गई। उन्होंने तुरंत पुलिस चौकी कोटला को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी जवाली प्रीतम जरियाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ पाएगा।

