बेटे ने ही मां की जिंदगी छीनी, पुलिस ने उगलवाया कड़वा सच
तब 16/09/2025 मंगलवार को क्या हुआ
हमीरपुर जिले के थाना भोरंज के बैलग गांव में मंगलवार दोपहर हुई सनसनीखेज वारदात ने इलाके को दहला दिया। करीब 12:30 बजे पूर्व सैनिक की पत्नी सोमलता (52) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के समय वह अपने बेटे अभय कुमार (22) के साथ ऊपरी मंजिल पर खाना खा रही थीं। इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने कथित तौर पर अभय को किसी मादक पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और भारी वस्तु से प्रहार कर सोमलता की जान ले ली। देर तक मां-बेटा के नीचे न आने पर परिवार ने दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए। सोमलता खून से लथपथ थी जबकि बेटा बेसुध पड़ा था। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही डीएसपी लालमन शर्मा व थाना प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जबकि बेटे का मेडिकल करवा कर बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हर कोण से जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में लूट की आशंका खारिज होने के बाद पुलिस का ध्यान निजी रंजिश या सोची-समझी साजिश की ओर गया है। पूर्व सैनिक पति विपिन कुमार घटना की सूचना मिलते ही ऊना से गांव पहुंचे। पुलिस का दावा है कि हत्या की गुत्थी जल्द सुलझा ली जाएगी।
अव
17/09/2025 बुधवार को क्या हुआ
बेटे ने ही मां की जिंदगी छीनी, पुलिस ने उगलवाया कड़वा सच
हमीरपुर 17/09/2025/ न्यूज़ इंडिया आजतक सूत्र
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल के बैलग गांव में घटी इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। इकलौते बेटे ने पैसों की खातिर अपनी ही मां की जान ले ली। हत्या के बाद उसने ऐसा नाटक रचा कि पुलिस भी शुरुआती जांच में भटक गई। लेकिन आखिरकार पुलिसिया अंदाज और कड़ी पूछताछ के आगे उसका झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं सका।
पैसे के लिए मां को मौत के घाट उतारा
मंगलवार को 48 वर्षीय सोमलता और उसका 24 वर्षीय बेटा घर पर अकेले थे। आरोपित ने मां से पैसों की मांग की, लेकिन मना करने पर विवाद बढ़ गया। गुस्से में युवक ने खाना खाते वक्त अपनी मां के सिर पर कपड़ों की प्रेस से वार कर दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। गुनाह छिपाने के लिए उसने कहानी गढ़ी और पुलिस को भटकाने की कोशिश की।
पुलिस की पैनी नजर, शक में उलझा बेटा
हत्या की सूचना मिलते ही एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर के निर्देश पर कई टीमें गठित हुईं। आरोपी की बातें उलझी हुई लगने पर देर रात उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसका हाव-भाव पुलिस के शक को और गहरा करता गया। बुधवार सुबह भोरंज थाने में हुई सख्त पूछताछ में आखिरकार युवक टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपी चंडीगढ़ में करता था नौकरी
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। हाल ही में उसने गाड़ी खरीदी थी और किस्त चुकाने के लिए मां से पैसे मांग रहा था। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि उसने रिश्ते की सारी हदें पार कर दीं।
पूर्व सैनिक परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
महिला का पति पूर्व सैनिक है और वर्तमान में ऊना के एक संस्थान में कार्यरत हैं। घटना के वक्त वे घर पर नहीं थे। बेटे की इस दरिंदगी की खबर मिलते ही पूरा परिवार गहरे सदमे में है। गांव में मातम पसरा है और लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि एक बेटा पैसों के लिए अपनी मां का कत्ल कर सकता है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

