Reading: मेगा लीगल सर्विस कैंप आम जनमानस के लिए रहा अत्यंत उपयोगी, समाज को नई दिशा देने में साबित हुआ सफल

मेगा लीगल सर्विस कैंप आम जनमानस के लिए रहा अत्यंत उपयोगी, समाज को नई दिशा देने में साबित हुआ सफल

RamParkash Vats
3 Min Read

जवाली 10 जनवरी 2026 ,इंडिया आज तक, संपादक राम प्रकाश वत्स

आम जनता के कानूनी अधिकारों, सामाजिक जिम्मेदारियों और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में राज्य लीगल सर्विस अथॉरिटी, जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी कांगड़ा तथा उपमंडल लीगल सर्विस अथॉरिटी ज्वाली के संयुक्त सौजन्य से आयोजित मेगा लीगल सर्विस कैंप जनमानस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ। यह शिविर समाज को एक सकारात्मक और जागरूक दिशा देने में सफल रहा।

कैंप में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हितेंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विधिक सेवा समिति ज्वाली के अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शशिकांत शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया

बार एसोसिएशन ज्वाली के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा शाल व टोपी पहनाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। वरिष्ठ अधिवक्ता एल.एम. शर्मा ने सभी अतिथियों एवं गणमान्यजनों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने लघुनाटिकाओं, भाषणों और पोस्टर मेकिंग के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने कहा कि नशा समाज को भीतर से खोखला कर रहा है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए जनता का पुलिस को पूरा सहयोग आवश्यक है।

एसडीएम ज्वाली नरेंद्र जरियाल ने आपदा प्रबंधन की जानकारी देते हुए प्राकृतिक व मानव-निर्मित आपदाओं से निपटने के उपाय बताए।

मुख्यातिथि हितेंद्र शर्मा ने आम लोगों को कानूनी अधिकारों, यातायात नियमों, नशा उन्मूलन तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है और यदि हम अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ेंगे तो प्रकृति भी हमसे मुंह फेर लेगी।

इसके पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे।यह मेगा लीगल सर्विस कैंप न केवल कानूनी जागरूकता का सशक्त माध्यम बना, बल्कि नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे विषयों पर जनमानस को सोचने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देने में भी सफल रहा।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूलों के बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता तिलक रपोत्रा, अधिवक्ता सर्वेश मनकोटिया, भीखम सिंह पगडोत्रा, सुरेन्द्र गुलेरिया, संजीव राजपूत, सुरेन्द्र सिंह पठानिया, दिनेश शर्मा, विपिन धीमान, जगदीश भाटिया, प्रीतम राजा, सोमराज जंबाल, श्रेष्ठा चौधरी, टीनू गिल, नीरू ठाकुर, साक्षी, चारु शर्मा, मधु शर्मा आशीष धीमान इत्यादि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!