Reading: अवध प्रान्त से शिखरजी पहुँचे श्रद्धालु, भव्य विधान व रथयात्रा के साक्षी बने हजारों भक्त

अवध प्रान्त से शिखरजी पहुँचे श्रद्धालु, भव्य विधान व रथयात्रा के साक्षी बने हजारों भक्त

RamParkash Vats
1 Min Read

महमूदाबाद,सीतापुर02:01:2026.अनुज कुमार जैन राज्य चीफ ब्यूरो

महमूदाबाद व अवध प्रान्त से बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु पावन तीर्थ श्री शिखरजी पहुँचे, जहाँ उन्होंने विधिवत दर्शन, पहाड़ दर्शन एवं परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन प्रतिष्ठाचार्य डॉ0 कमलेश शास्त्री वाराणसी के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 700 श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

पूजन एवं विधान की समाप्ति के उपरांत भक्तिभाव से ओतप्रोत भव्य रथयात्रा जुलूस निकाली गई, जिसमें जयकारों और धार्मिक गीतों के बीच श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

इस सफल आयोजन का नेतृत्व टिकैत नगर निवासी राजू जैन ने किया। आयोजन में महमूदाबाद, लखनऊ, बहराइच, फतेपुर, दरियाबाद, कानपुर, टिकैत नगर,अयोध्या सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन, भक्ति और सहयोग की भावना देखते ही बनती थी, जिससे यह धार्मिक कार्यक्रम सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन गया।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!