नगर पंचायत कोटला के समस्त निवासियों एवं मतदाताओं के लिए
यह सूचित किया जाता है कि नगर पंचायत कोटला के सभी 7 वार्डों की ड्राफ्ट मतदाता सूचियां नायब तहसीलदार कोटला (जो नगर पंचायत कोटला की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं) तथा उपमंडलाधिकारी (नागरिक) ज्वाली के कार्यालय में
🗓️ दिनांक 8 अक्टूबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक
निरीक्षण हेतु उपलब्ध हैं।
सभी पात्र निवासी / मतदाता उप तहसील कार्यालय कोटला में जाकर अपने-अपने नाम संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में जांच सकते हैं।
यदि —
- आपका नाम सूची में दर्ज नहीं है,
- कोई त्रुटि है,
या - किसी सुधार / संशोधन की आवश्यकता है,
तो उप तहसील कार्यालय कोटला में ही उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र भरकर,साथ में एक पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाण पत्र एवं स्थानीय निवास प्रमाण पत्र संलग्न कर सुधार या नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पूरी करें।
📅 आयु की निर्धारण तिथि: 1 अक्टूबर 2025 (इस तिथि तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले पात्र होंगे)
📅 दावा/आपत्ति की अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2025
ध्यान दें: इसके बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
✍️ निवेदक:
निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी, नगर पंचायत कोटला
एवं
उपमंडलाधिकारी (नागरिक), ज्वाली

