सीतापुर/06 JAN 2026/ REPORTYER बिन्दू मौर्या
सीतापुर जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान लापरवाही पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया।खैराबाद और ऐलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मैसरेटेड फीटस के मामलों की अधिकता पर जिलाधिकारी ने गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अपने दायित्वों के प्रति पूर्ण गंभीरता बरतने को कहा।

डीएम ने सभी चिकित्सालयों में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही गैर-पंजीकृत चिकित्सालयों और घरों में प्रसव न होने तथा प्रसव के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
बैठक में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने, ड्यूटी लिस्ट समय से अपडेट करने, ई-कवच और आरसीएच पोर्टल पर शुद्ध डाटा फीडिंग, वीएचएसएनडी सत्रों के व्यापक आयोजन और नियमानुसार सुपरवाइजरी विजिट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले सीएचओ के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने टेलीकंसल्टेंसी में सुधार, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के सुचारू संचालन, फैमिली प्लानिंग और एनआरसी में रेफरल बढ़ाने पर भी जोर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के बाहर आकर्षक बोर्ड व ब्रांडिंग कराने तथा उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। मरीजों और तीमारदारों से अच्छा व्यवहार रखने और अनावश्यक रिफरल से बचने को कहा।
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों के व्यापक चिन्हीकरण और उन्हें शासन की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

