महमूदाबाद, सीतापुर:29:10:2025:अनुज कुमार जैन
पुलिस ने छिनैती की हालिया घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) दुर्गेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेदप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना महमूदाबाद पुलिस टीम ने छिनैती की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त रेहान पुत्र बरकत अली निवासी ग्राम पटना मजरा टेडवा कला थाना विसवां, जनपद सीतापुर तथा महताव पुत्र फुरकान निवासी ग्राम पटना टेडवा कला थाना विसवां, जनपद सीतापुर को ग्राम शेखपुर बिलौली बाजार से गिरफ्तार किया
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक छीना गया मोबाईल फोन (MOTOROLA EDGE 60), अन्य दो मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
बरामद मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया।पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 27 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6 बजे पचदेवरा बिलौली बाजार में एक महिला से ई-रिक्शा पर सफर के दौरान मोबाइल छीना था। इसके बाद उन्होंने छिने गए मोबाइल से ₹95,815 अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिए और फिर अपने रिश्तेदारों को भेज दिए।
संबंधित प्रकरण में थाना महमूदाबाद पर मु.अ.सं. 398/25 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धाराओं की वृद्धि करते हुए अभियुक्तों का न्यायालय चालान किया गया।
पुलिस टीम –उपनिरीक्षक दीपक राठौर, हे0का0 विशाल गुप्ता, का0 अखिलेश कुमार, का0 राहुल प्रजापतिबरामदगी:-छीना गया मोबाइल फोन MOTOROLA EDGE 60दो अन्य मोबाइल फोनघटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिलपुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।

